ठेकेदारो से ऑनलाईन व नकद लेता था लेवी अजय पूर्व में टीएसपीसी के कबीर गंझू के दस्ते में चला था 16 सीएच 6- प्रेस कांफ्रेंस करते एसपी. चतरा. पुलिस ने लेवी की मांग करने वाले एक अपराधी को देशी कट्टा, गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी अजय गंझू (पिता चरकू गंझु) लावालौंग थाना क्षेत्र के सिलदाग के कनवातरी गांव का रहने वाला है. उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली के अलावा दो मोबाइल जब्त किया गया. यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि जितने भी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार है, उनसे लेवी वसूली की जा रही है. हजारीबाग जिला चुरचू थाना क्षेत्र के बोदर गांव निवासी मुखिया सहदेव किस्कू द्वारा भी लेवी की मांग की गयी थी. इस संबंध में लावालौंग थाना कांड संख्या 49/25 के तहत मामला दर्ज किया गया. कांड के उद्भेदन को लेकर सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने छापामारी अभियान चला कर अजय गंझू को गिरफ्तार किया. साथ ही हथियार जब्त किया गया. अजय पूर्व में टीएसपीसी के कबीर गंझू के दस्ते में चला था, उसी का लाभ उठा कर वर्तमान में मनमोहन के नाम से चतरा के अलावा हजारीबाग, रामगढ़ में काम करने वाले लोगो से लेवी मांगा करता था. लेवी ऑनलाईन व नकद भी लेता था. उसके एकाउंट को खंगाला जा रहा है. इस मामले में एक और हैं, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने ठेकेदारों से लेवी की मांग करने वालो की सूचना देने की बात कही, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. छापामारी अभियान में एसडीपीओ के अलावा एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट पुरुषोत्तम लाल शर्मा, लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार, एसआई सूर्यप्रताप सिंह समेत कई जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें