चतरा. शहर के बाजारटांड़ रोड में मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे गोली चली, जिसमें बाजारटांड़ निवासी मुकेश सोनी उर्फ शनिचरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. वहां ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया. गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है. पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार शनिचरा अपने घर पर था. इस दौरान घर के बाहर खड़ी बाइक पर गिर गयी. जैसे ही वह बाइक उठाने के लिए वह बाहर निकला, तभी उस पर अपराधियों ने तीन-चार राउंड फायर किया. एक गोली शनिचरा के कमर के ऊपर लग गयी. युवक पर गोली किस कारण से चलायी गयी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि वर्चस्व को लेकर शनिचरा पर गोली चलायी गयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें