आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगायें: एसपी

एसपी विकास कुमार पांडेय ने बुधवार को हंटरगंज थाना का निरीक्षण किया.

By DEEPESH KUMAR | May 7, 2025 9:12 PM
an image

हंटरगंज. एसपी विकास कुमार पांडेय ने बुधवार को हंटरगंज थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान कई कांडों की समीक्षा की. लंबित कांडों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही थाना प्रभारी से थाना क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली. थाना में नियुक्त पुलिस कर्मियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली. एसपी ने थाना प्रभारी को अवैध कारोबार पर रोक लगाने व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को कहा. मौके पर पुलिस निरीक्षक पप्पू शर्मा, थाना प्रभारी प्रभात कुमार के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक पुरुषोत्तम अग्निहोत्री, नीतीश कुमार, दिलीप यादव, लाल बहादुर सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे

वेतन भुगतान की मांग को लेकर डीएसई से मिला

चतरा. झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात कर वेतन में विलंब के मामले की जानकारी ली. साथ ही अविलंब वेतन भुगतान कराने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश हर्षवर्धन ने किया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि डीएसई ने एक-दो दिनों में वेतन भुगतान का आश्वासन दिया है. बताया कि दो माह बीत जाने के बाद भी वेतन नहीं दिया गया है. प्रतिनिधिमंडल में नीरज सिंह, सतीशचंद्र सिंह, मंजर हसन, कार्तिक चौबे, मंजीत कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version