सोरेन के निधन पर डीसी समेत अधिकारियों ने जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शोकसभा का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | August 4, 2025 9:10 PM
an image

चतरा. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त कीर्तिश्री जी सहित पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उपायुक्त ने शिबू सोरेन के कार्यों समेत सामाजिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में दिये गये योगदान का स्मरण कर संवेदना व्यक्त की. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसओ मनींद्र भगत, डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा, भूमि संरक्षण पदाधिकारी हिमांशु कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार समेत कई उपस्थित थे.

पत्थलगड्डा. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. सीओ सह प्रभारी बीडीओ उदल राम के नेतृत्व शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version