चतरा. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त कीर्तिश्री जी सहित पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उपायुक्त ने शिबू सोरेन के कार्यों समेत सामाजिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में दिये गये योगदान का स्मरण कर संवेदना व्यक्त की. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसओ मनींद्र भगत, डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा, भूमि संरक्षण पदाधिकारी हिमांशु कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार समेत कई उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें