चतरा. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक व दो अगस्त को आकांक्षा हाट एवं कृषि उद्यम मेला की तैयारी शुरू हो गयी है. मंगलवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी आयोजन स्थल पर पहुंचीं और व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. साथ ही तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ तैयारी पूर्ण कराने को कहा. कहा कि मेला कृषि, उद्यमिता व नवाचार के क्षेत्र में जिले के किसानो, उद्यमियों व युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. दो दिवसीय मेला में कृषि, तकनीक उपकरण, योजनाओं व स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न स्टॉल व प्रदर्शनी लगायी जायेगी. वहीं कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, चतरा एसडीओ जहुर आलम, डीपीआरओ शकील अहमद समेत कई उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें