आरोप: ससुराल वाले दहेज में तीन लाख नकद व बाइक की मांग कर रहे थे : पति, ससुर, सास, भैंसुर व ननद के खिलाफ मामला दर्ज मयूरहंड. प्रेम विवाह के तीन माह बाद सोकी गांव में शुक्रवार की देर रात नवविवाहिता करीना कुमारी (19) पति मुकेश मेहता उर्फ मुन्ना मेहता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इसकी सूचना पाकर पुलिस रात में ही शव को कब्जे कर शनिवार को सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका के पिता ढेबादेरी गांव निवासी वीरेंद्र मेहता ने शनिवार को थाना में आवेदन देकर दहेज की खातिर पुत्री की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. जिसमें मृतका के पति मुकेश मेहता, ससुर महावीर महतो, सास सीता देवी, भैंसुर रवि मेहता व ननद कांति कुमारी को आरोपी बनाया है. बताया कि ससुराल वाले दहेज में तीन लाख नकद व अपाची बाइक की मांग कर रहे थे. इसी वजह से पुत्री की हत्या की गयी है. मालूम को करीना कुमारी व मुकेश मेहता के बीच कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उसके बाद 22 फरवरी 2025 को दोनों ने घर से भाग कर बाहर मंदिर में दोनों ने आपसी सहमति के बाद विवाह कर लिया. विवाह के बाद दोनों के बीच आपसी मतभेद होने लगी थी. पुलिस ने मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है. साथ ही आरोपियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है. वहीं घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गयें हैं.
संबंधित खबर
और खबरें