चतरा. सदर थाना के गेरी गांव निवासी शंभु यादव ने नावाडीह गांव के कई लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने थाना प्रभारी को आवेदन देकर मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा है कि मनरेगा के तहत कुआं का निर्माण कर रहा था. इस दौरान नावाडीह के विनोद साव, आदित्य साव, मुकेश साव, महावीर साव, मदन राम, सुहानी राम, तुलसी साव लाठी -डंडे आदि लेकर पहुंचे और उसके साथ मारपीट की. उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गयी. उक्त लोगों ने जान मारने की नीयत से उसे कुआं में धकेल दिया. शोर मचाने पर गांव के लोग वहां आये व पुलिस की उपस्थिति में कुआं से बाहर निकाला गया. बताया है कि गांव के महावीर साव व विनोद साव उसकी जमीन को अपनी जमीन बात कर हमेशा लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं. शंभु यादव ने थाना प्रभारी से कार्रवाई करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें