गिद्धौर. प्रखंड के नदियों से इन दिनों अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है. एनजीटी की रोक के बावजूद बालू का उठाव किया जा रहा है, जिससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं माफिया मालामाल हो रहे है. बालू का उठाव बलबल नदी, दुवारी नदी, ओबरीडीह, टिकवाबांध, तरीघटेरी, गंगापुर, बड़की नदी समेत अन्य नदियों से हो रहा है. रात के अंधेरे में बालू का उठाव कर हजारीबाग ले जा रहे हैं. सड़क निर्माण व रेलवे निर्माण कार्यों में अवैध बालू का उपयोग किया जा रहा है. प्रखंड टास्क फोर्स द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें