घंघरी साप्ताहिक हाट के दिन हाइवा का परिचालन बंद करने पर चर्चा

प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई.

By VIKASH NATH | July 21, 2025 10:49 PM
an image

21सीएच 12- बैठक में उपस्थित प्रमुख व अन्य. हंटरगंज. प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख ममता कुमारी व संचालन उप प्रमुख राहुल गुप्ता ने किया. बैठक में बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप समेत कई उपस्थित थे. 18 मार्च को हुई बैठक की समीक्षा की गयी, जिसमें एक भी प्रस्ताव का समाधान नहीं होने पर प्रमुख ने नाराजगी व्यक्त की. अनुपस्थित विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों के एक दिन का वेतन काटा जायेगा. प्रमुख ने कहा कि 23 जुलाई को उपायुक्त का आगमन होने वाला है. उन्होंने कहा कि बुधवार के दिन घंघरी में साप्ताहिक हाट लगता है, उस दिन हाइवा का परिचालन बंद करने, नावाडीह गांव स्थित एनएच 99 के किनारे वर्षा के जल जमाव के कारण कई घर पानी में डूबा है. स्थायी समाधान निकालने की बात कही. पंसस वकील खां,मोहन दास,अरविंद सिंह,रविंदर कुमार,बिलेश बरती, सुबल पांडे,अनीता देवी,कुलमर्ती देवी,तबस्सुम प्रवीण,रीता देवी प्रमोद भारती के अलावा कई लोग उपस्थित थे. पुलिस ने 110 लीटर देशी शराब किया जब्त 21 सीएच 15- जब्त शराब. प्रतापपुर. पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के सीमराडीह पथ से बोरा में 110 लीटर अवैध देशी शराब को जब्त की है. वहीं तस्कर फरार हो गया. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि देशी शराब को बोरा में बांध कर बिहार ले जाया जा रहा है. सूचना के आलोक में उसका पीछा किया गया. इस दौरान पुलिस को देख तस्कर शराब फेंक कर फरार हो गया. तस्कर की पहचान की जा रही है, कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version