टंडवा. वन क्षेत्र कार्यालय में मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया. यहां जंगली जानवरों से नुकसान पहुंचाये गये भुक्तभोगियों के बीच मुआवजा का वितरण किया गया. शिविर में 47 भुक्तभोगियों के बीच 5.44 लाख 357 रुपये का वितरण किया गया. इनमें टंडवा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत राहम, डहु, सिदपा, सराढू, फुलवरिया, लेम्बुआ, खरिका, गोविंदपुर, लरंगा में जंगली जानवरों व हाथी द्वारा क्षति का मुआवजा दिया गया. वन क्षेत्र पदाधिकारी मुक्ति प्रकाश पन्ना व राहम मुखिया विश्वजीत उरांव ने पीड़ितों को क्षति के आकलन के मुताबिक स्वीकृत मुआवजा राशि का चेक सौंपा. मौके पर वनकर्मी ललटू कुमार, सुनील कुमार उरांव, कार्तिक पासवान, निर्मल मुंडा व इंद्रदेव आर्य आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें