प्रतापपुर. प्रखंड के घोड़दौड़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच गुरुवार को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंकज राम ने बच्चों को बैग, ड्राइंग बुक, पेंसिल समेत अन्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया. मौके पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध स्कूली किट का वितरण किया गया है. इस दौरान लगभग 95 बच्चों को स्कूल बैग व अन्य सामग्री दी गयी. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य विद्यालय के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें