सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड व सिन्नी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में निक्षय पोषण योजना के तहत पोषण टोकरी का वितरण किया गया.
By DEEPESH KUMAR | May 19, 2025 9:27 PM
सिमरिया. रेफरल अस्पताल में सोमवार को टीबी के 51 मरीजों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया गया. सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड व सिन्नी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में निक्षय पोषण योजना के तहत पोषण टोकरी का वितरण किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बृजनंदन प्रसाद उपस्थित थे. मौके पर डॉ अफान अहमद, बीपीएम धीरेंद्र कुमार, महताब अंसारी, मनोज पांडेय, संतोष कुमार, प्रभाकर कुमार, सिनी संस्था के ओमप्रकाश शर्मा, मुंतजिर, अमरजीत सहित अन्य उपस्थित थे.
सहिया चयन को लेकर ग्राम सभा
सड़क मरम्मत कार्य की जेई ने की जांच
सिमरिया. सिमरिया-बगरा पथ मरम्मत कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि एक ओर सड़क की मरम्मत हो रही है, तो दूसरी ओर सड़क उखड़ती जा रही है. बन्हे के पास पूरी तरह से पिच उखड़ गयी है. ग्रामीणों की शिकायत पर पथ प्रमंडल विभाग के जेई रविवार की सुबह उक्त स्थल पर पहुंचे और गुणवत्ता की जांच की. पूछे जाने पर बताया कि कार्य में लापरवाही बरती गयी है. संवेदक को पुन: सड़क बनाने का निर्देश दिया गया. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क की जांच कर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .