इटखोरी. इटखोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टरों की लिस्ट लंबी है, लेकिन कोई भी नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते हैं. कोई रांची, कोई हजारीबाग तो कोई चतरा में रहते हैं. कोई भी डॉक्टर रोस्टर का पालन नहीं करता है. केंद्र में डॉ अर्चना मधुर, प्रणव चैतन्य व सुमित जायसवाल पदस्थापित है. इन्हें प्रतिदिन शिफ्ट के अनुरूप ड्यूटी करना है, लेकिन शायद ही कभी नियमित रूप से उपस्थित रहते हैं. महिला चिकित्सक अर्चना मधुर रांची स्थित अपने आवास में रहती हैं. वे सप्ताह में मात्र दो दिन सोमवार व मंगलवार को उपस्थित रहती हैं. डॉ प्रणव चैतन्य हजारीबाग में रहते हैं. वहीं डॉ सुमित जायसवाल चतरा आवास में रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें