Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति
Dream 11 : ड्रीम इलेवन से झारखंड के चतरा जिले के शाहिद की किस्मत बदल गयी और वह करोड़पति बन गया. उसने तीन करोड़ रुपए जीते हैं. वह दर्जी का काम करता है.
By Guru Swarup Mishra | March 26, 2025 3:27 PM
Dream 11 : चतरा, तसलीम-झारखंड के चतरा जिले के एक दर्जी की किस्मत रातोंरात बदल गयी और वह करोड़पति बन गया. ड्रीम इलेवन के जरिए उसने तीन करोड़ की राशि जीती है. महज 49 रुपए से तीन करोड़ की जीत चर्चा का विषय बना हुआ है. घर में खुशी का माहौल है. पड़ोसी और रिश्तेदार उसे बधाई दे रहे हैं. शाहिद ने जीत की खुशी जाहिर की, लेकिन लोगों को आगाह किया कि ये जोखिमभरा खेल है. सोच-विचारकर ही खेलें, नहीं तो भारी नुकसान भी हो सकता है.
दर्जी बिगहा का है शाहिद
शाहिद चतरा शहर के दर्जी बिगहा का रहनेवाला है. उसने ड्रीम इलेवन में अपना भाग्य आजमाया और करोड़पति बन गया. इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के पांचवें मुकाबले पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में शाहिद ने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर किस्मत आजमायी और तीन करोड़ रुपए जीत गया. मैच समाप्त होते ही ड्रीम 11 विजेता और उनके परिवार में खुशी का माहौल देखा गया.
करोड़पति बनना सपने से कम नहीं-शाहिद
शाहिद ने बताया कि जब मैच समाप्त हुआ तो कुछ समय बाद उसने देखा कि वह तीन करोड़ जीत गया है. मोबाइल गेमिंग ऐप ड्रीम इलेवन में तीन करोड़ रुपए जीतने के बाद शाहिद के घर में खुशी का माहौल है. शाहिद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पूरे परिवार के लिए किसी सपने से कम नहीं है. आसपास के लोग और दूरदराज के परिचित भी उसे खूब बधाई दे रहे हैं. शाहिद अव्वल मोहल्ले में दर्जी का काम करता है.
शाहिद की चारों टीम जीत गयी
शाहिद ने सारा खानम नाम की आईडी से चार टीम बनायी और चारों टीम जीत गयी. उसने पहली टीम में तीन करोड़, दूसरी टीम में 8500 रुपए, तीसरी टीम में 5000 रुपए और चौथी टीम में 3500 रुपए जीते हैं. सट्टेबाजी जोखिम भरा हो सकता है. इससे आर्थिक नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए अगर आप भाग्य आजमाना चाहते हैं तो पूरे नियम और कायदे को समझ लें. 49 रुपए लगाकर तीन करोड़ जीतने का मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना है.
शाहिद ने 1358 प्वाइंट लाकर पहला स्थान प्राप्त किया और तीन करोड़ जीता. उसने श्रेयस अय्यर को कप्तान और साईं सुदर्शन को उपकप्तान बनाया था. श्रेयस अय्यर ने 386 प्वाइंट और साईं सुदर्शन ने 234 प्वाइंट दिया. जोश बटलर ने 98 प्वाइंट, शशांक सिंह ने 102 प्वाइंट, शुभम गिल ने 73 प्वाइंट, सरफेन रदरफोर्ड ने 92 प्वाइंट, प्रियांश आर्या ने 109 प्वाइंट, मार्को जेनसन ने 41 प्वाइंट, कागीसो रबाडा ने 35 प्वाइंट, रविश्रीनिवासन साईं किशोर ने 103 प्वाइंट और अर्शदीप सिंह ने 85 प्वाइंट दिया.
जोखिमभरा खेल सोच-समझकर खेलें-शाहिद
विजेता शाहिद ने लोगों को नसीहत दी है कि ड्रीम इलेवन सोच समझकर ही खेलें, नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे. ड्रीम 11 एक जोखिम भरा खेल है. इसमें ज्यादातर मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार के लोग ही पैसे लगाते हैं. वैसे लोगों को ऐसे जोखिम भरा खेल खेलने से बचना ही चाहिए. अपनी समझदारी से नहीं खेलने पर भारी आर्थिक नुकसान और जमा पूंजी बर्बाद होने की आशंका बनी रहती है.
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .