जानकारी के मुताबिक शनिवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में मो० रिजवान ने ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर किस्मत आजमाया और करोड़ों की राशि जीत ली. इस बारे में जब प्रभात खबर ने उससे बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मैं कोलकाता और हैदराबाद के मैच में कुछ 59 रुपये लगाकर टीम बनाया. जब मैच समाप्त हुआ तब पता चला कि मैं 1 करोड़ की राशि जीत चुका हूं. यह मेरे और पूरे परिवार के लिए खुशी का क्षण है.
जोखिम भरा हो सकता है सट्टाबाजी
मो. रिजवान कहते हैं कि सट्टाबाजी जोखिम भरा हो सकता है. इसलिए अगर आप अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो पूरे नियम और कायदे को समझ लें. वे आगे कहते हैं कि ड्रीम इलेवन में अपनी समझदारी से नहीं खेलने पर भारी आर्थिक नुकसान व जमा पूंजी बर्बाद होने की आशंका बनी रहती है. मालूम हो कि 22 मार्च से आइपीएल 2024 का सीजन शुरू हो चुका है. और देश से भर कई लोग ड्रीम इलेवन, माइ इलेवन सर्कल जैसे ऑनलाइन बेटिंग ऐप्प पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Also Read: झारखंड के चतरा में अफीम से बन रहा ‘ब्राउन शुगर’, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
रिजवान ने ऐसे बनाया था टीम
रिजवान ने ड्रीम इलेवन में 59 रूपए लगाकर एक करोड़ जीत लिया. उन्हें 940.5 प्वाइंट मिले थे. उसने अपने टीम में आंद्रे रसेल को कप्तान व क्लासेन को उप कप्तान बनाया था. आंद्रे रसेल ने उसे 286 और क्लासेन ने 145.5 प्वाइंट दिया. इसके अलावा फिलिप सॉल्ट ने 77, वेंकटेश अय्यर ने 20, रिंकू सिंह ने 50, रमनदीप सिंह ने 58, शाहबाज अहमद ने 37, टी नटराजन ने 83, वरुण चक्रवर्ती ने 31, मयंक मारकंडे ने 62, हर्षित राणा ने 91 प्वाइंट दिया.