चतरा. मुहर्रम में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस प्रशासन दिन भर सक्रिय रही. शनिवार को केशरी चौक पर ड्रोन कैमरे के जरिये छतों की निगरानी की गयी. जिन छतों पर ईंट, छर्री पाये गये, उन्हें हटाने के निर्देश दिये गये. सीओ अनिल कुमार व थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि मुहर्रम को लेकर ड्रोन से निगरानी की जा रही है. शरारती व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी की जायेगी. दोनों पदाधिकारियों ने लोगो से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें