इटखोरी. जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मनिंद्र भगत ने इटखोरी के एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया. उन्होंने भवन की स्थिति और गोदाम में रखे खाद्यान्नों को देखा. डीएसओ ने गोदाम की सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिला के सभी गोदामों में बिजली, सीसीटीवी, यूपीएस लगायी गयी है. उन्होंने एजीएम जेम्स पन्ना को ग्रीन राशन कार्ड का खाद्यान्न भंडारण करने को कहा. उन्होंने इससे पहले कहाचट्टी, गिधौर, सिमरिया, लावालौंग के गोदाम को देखा.
संबंधित खबर
और खबरें