इटखोरी. कलाली रोड की स्थिति बरसात में नारकीय हो चुकी है. बजबजाती सड़क पर गंदगी और दुर्गंध से लोगों का इस रास्ते से चलना मुहाल हो गया है. स्थिति यह है कि कीचड़ में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं. बरसात का पानी सड़क पर बहने के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. कई साल से पीसीसी सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण सड़क की स्थिति अत्यंत ही जर्जर हो चुकी है. ग्रामीणों के अनुसार मुहल्ले में सड़क का अस्तित्व खत्म हो चुका है. सड़क की मरम्मत की दिशा में किसी ने गंभीरता नहीं बरती है. क्षेत्र के लोगों ने डीसी से सड़क की मरम्मत की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें