मयूरहंड. करमा में यूनाइटेड क्लब के तत्वाधान में आयोजित अंडर-19 नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल डायमंड क्लब डुंडाटांड़ बनाम किंग क्लब डोंडवा के बीच खेला गया. इसमें डुंडाटांड़ की टीम 1-0 से विजयी रही. मुख्य अतिथि जिप सदस्य देवेंद्र प्रसाद व मुखिया रामनाथ यादव ने विजेता टीम को पांच हजार रुपये नकद के साथ बड़ा कप व उपविजेता टीम को तीन हजार रुपये के साथ छोटा कप देकर सम्मानित किया. अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के ऐसी प्रतियोगिता से प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है. खेल के सफल आयोजन में क्लब के खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. इस अवसर पर उप-मुखिया जयनंदन यादव, समाजसेवी श्री यादव, रामसेवक यादव, मनोज यादव, संतोष यादव, गोलू केशरी, नरेश यादव, अमन राणा, दीपक, बबलू, सोनू, शक्ति समेत कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें