Durga Puja: झारखंड में मां के इस शक्तिपीठ की लीला है अपरंपार, नवरात्रि में यह करने से मां करती है मनोकामना पूरी

शारदीय नवरात्र में 51 शक्तिपीठों में से एक चतरा के मां भद्रकाली मंदिर का विशेष महत्व है. यह मंदिर 9 वीं शताब्दी से यहां स्थित है और ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान जो भी यहां दुर्गा सप्तशती का पाठ करता है उनकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

By Kunal Kishore | October 7, 2024 9:36 AM
an image

Durga Puja : शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां भद्रकाली मंदिर का धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है. इसके साथ ही माता के चौखट से लेकर परिक्रमा स्थल में स्थापित कलश पूरी तरह से धार्मिक महत्ता का प्रभाव बढ़ा रहा है. इस वर्ष अप्रत्याशित ऐतिहासिक कलश स्थापित हुआ है. अस्सी से अधिक साधकों ने कलश स्थापित किया है तथा माता की साधना में लीन है. चारो तरफ दुर्गा सप्तशती का मंत्र गूंज रहा है. सुबह चार बजते ही मंत्रोच्चार प्रारंभ हो जाता है.

देश-विदेश में फैली है भद्रकाली मंदिर की ख्याति

इटखोरी प्रखंड मुख्यालय से मात्र आधा किमी की दूरी पर है भद्रकाली मंदिर. पहाड़ों व जंगलों से घिरा एवं महानद यानी महाने नदी के तट पर स्थित भद्रकाली मंदिर की ख्याति देश-विदेश तक है. इसकी लोकप्रियता की वजह 9वीं शताब्दी का मां भद्रकाली मंदिर परिसर है. इसकी मूर्तियां क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के तौर पर एक साक्ष्य के रूप में हैं.

नवरात्र में मां की अराधना करने से पूरी होती है हर मनोकामना

भद्रकाली मंदिर में नवरात्र की पूजा सदियों से होती आ रही है. मान्यता है कि नवरात्र के समय जो भी कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. यहां प्राचीन काल में भी कई ऋषि-मुनियों व राजा-महाराजाओं ने नवरात्र में साधना कर मोक्ष की प्राप्ति की थी.

तीन धर्मों का संगम स्थल

भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा की गयी खुदाई में हिंदू, बौद्ध व जैन धर्म से जुड़े कई पुरातात्विक अवशेष प्राप्त हुए हैं. इसलिए यह स्थल तीनों धर्मों का अनूठा संगम स्थल भी माना जाता है. इसके आसपास गुप्तकालीन अवशेष की प्राप्ति हुई है, जिनमें से बुद्ध संबंधी प्रस्तर प्रतिमा मिली है. इस कारण इटखोरी का महत्व बौद्ध मतावलंबियों के लिए बढ़ गया है.

Also Read: Durga Puja: झारखंड के इस शक्तिपीठ में 16 दिनों तक मनाया जाता है शारदीय नवरात्र, हजारों वर्षों पुराना है इतिहास

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version