इ-केवाइसी और मृत कार्डधारकों का सर्वेक्षण अनिवार्य

शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By DEEPAK | June 6, 2025 10:25 PM
feature

प्रतिनिधि, चतरा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में धान अधिप्राप्ति की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. मृत लाभुकों का नाम हटाने पर ज़ोर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) को निर्देश दिया कि जिले के सभी राशन कार्डधारकों एवं उनके सदस्यों का इ-केवाइसी अभियान मोड में शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लाभुकों की मृत्यु हो चुकी है, उनका सर्वेक्षण कर नाम हटाया जाये, ताकि योग्य और ज़रूरतमंद लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके. जून में तीन महीने का राशन वितरण बैठक के दौरान डीएसओ ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत भारत सरकार व झारखंड सरकार के निर्देशानुसार जून माह में तीन महीने का राशन वितरित किया जा रहा है. एक से 15 जून तक दो माह का राशन देने का निर्देश दिया गया. वहीं 16 से 30 जून तक अगस्त का राशन भी दिया जायेगा. विभागीय कार्यों की भी हुई समीक्षा बैठक में आपूर्ति विभाग से संबंधित अन्य कार्यों की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष बल देते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारियों का सतर्कता से निर्वहन करने को कहा. बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version