महिला की तस्वीर को एडिट किया वायरल

साइबर पुलिस ने चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के सोहद गांव निवासी छोटू कुमार उर्फ मनदीप कुमार उर्फ अवनीश राज को गिरफ्तार किया है.

By ANUJ SINGH | June 28, 2025 7:54 PM
an image

हजारीबाग. एक महिला की तस्वीर को एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में साइबर पुलिस ने चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के सोहद गांव निवासी छोटू कुमार उर्फ मनदीप कुमार उर्फ अवनीश राज को गिरफ्तार किया है. उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया. उस पर सोशल मीडिया में अश्लील फोटो पोस्ट कर महिला को बदनाम करने एवं ब्लैकमेल का आरोप है. मामले में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला का फोटो एडिट कर अश्लील तस्वीर बनाकर आरोपी ने विभिन्न सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. मई माह में लगातार महिला का एडिट फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला गया. इसके बाद आरोपी महिला को ब्लैकमेल करने लगा. पीड़ित महिला ने इसकी जानकारी पति को दी. पति ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले के उद्भेदन व गिरफ्तारी के लिए हजारीबाग एसपी ने टीम गठित की. टीम ने सूचना एवं तकनीक के सहयोग से आरोपी छोटू कुमार उर्फ मनदीप कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम जब्त किया है. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. टीम में इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा, एसआइ राजन कुमार, देवानंद कुमार एवं आरक्षी बलराम महतो शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version