22 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ आठ लोग गिरफ्तार, भेजे गये जेल

सूचना के आधार पर पुलिस ने चलाया छापामारी अभियान

By DEEPESH KUMAR | May 19, 2025 9:31 PM
feature

: सूचना के आधार पर पुलिस ने चलाया छापामारी अभियान चतरा. सदर पुलिस ने बाबा घाट मैदान के पास अर्धनिर्मित मकान से 22 पुड़िया (4.11 ग्राम) ब्राउन शुगर के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में गिद्धौर थाना क्षेत्र के सिमरटोला निवासी रामभरोसे कुमार, सदर थाना क्षेत्र के बरकतनगर निवासी वकील अंसारी, लाइन मुहल्ला रहमत चौक निवासी कासिफ रजा उर्फ रिंकू दादा, वादी ए इरफा के मो आलम उर्फ मदन, आजादनगर के मो अब्दुल खालिद, दर्जी मुहल्ला के मो शहबाज, इस्लाम नगर कठौतिया निवासी मो वकार, बिंड मुहल्ला अंसार नगर निवासी मो आसिफ शामिल हैं. यह जानकारी थाना प्रभारी विपिन कुमार ने सोमवार को बयान जारी कर दी. उन्होंने जारी बयान में बताया है कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि बाबा घाट मैदान के पास अर्धनिर्मित मकान में सात-आठ लोग ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री व पीने पिलाने का कार्य कर रहे हैं. सूचना के आलोक में एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अर्धनिमित मकान की घेराबंदी कर आठ लोगों को पकड़ा. सभी की बारी-बारी से तलाशी ली गयी. इस दौरान 22 कागज के पुड़िया में ब्राउन शुगर जब्त किया गया. पकड़े गये लोगों से पूछताछ कर इसमें संलिप्त अन्य तस्करों का नाम पता चला है, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आठों को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में एसडीपीओ, थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार, शमी अंसारी, एएसआई जयप्रकाश कुमार, सचिंद्र कुमार समेत कई जिला बल के जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version