कान्हाचट्टी. राजपुर थाना क्षेत्र के बाराबागी गांव में मामूली बात को लेकर एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ मारपीट की गयी. इसे लेकर बच्ची के परिजन ने थाना में आवेदन दिया. मारपीट का आरोप राजेंद्र सिंह सहित कई लोगों पर लगाया है. बताया जाता है कि बकरी राजेंद्र सिंह के खेत में चली गयी थी. बकरी को खेत से निकालने बच्ची चली गयी. इसी दौरान राजेंद्र ने डांटते हुए डंडे से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गयी. जानकारी मिलने पर पाकर पुलिस पहुंची और जानकारी ली. बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि बच्ची के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 49/25 के तहत एससी/एसटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है. दूसरे पक्ष के आवेदन पर भी मामला दर्ज कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें