पैक्स में रखा पांच क्विंटल धान खा गये, फसल राैंदी सिमरिया. हाथियों ने मंगलवार की रात सिमरिया थाना क्षेत्र में जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने ईश्वर दयाल पेट्रोल के समीप सिमरिया पैक्स लिमिटेड के गोदाम का शटर तोड़ दिया और वहां रखे पांच क्विंटल धान खा गये. हाथियों ने हीरुआ भुईयां के घर की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. एदला गांव में खेतों में लगी फसलों को तहस-नहस कर दिया. सुबह टहलने निकले लोगों ने हाथियों के झुंड को देखा और शोर मचा कर लोगों को बुलाया, फिर किसी तरह हाथियों को पगार जंगल की ओर खदेड़ा गया. इसके बाद पैक्स के कर्मी को सूचना दी. सूचना पर पैक्स कर्मी वहां पहुंचे. हाथियों के उत्पात की सूचना मिलने पर सीओ गौरव कुमार राय, थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून व वन कर्मी पहुंचे और हाथियों से हुए नुकसान का जायजा लिया. दावा किया गया कि हाथियों के कारण पैक्स को करीब 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. पैक्स अध्यक्ष गणेश दांगी व भुक्तभोगियों ने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें