जांगी पंचायत के जरही के गुरवाही में रविवार की रात हाथियों ने दूसरे दिन भी उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने पवन कुमार के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
By PRAVEEN | April 7, 2025 9:30 PM
सिमरिया. जांगी पंचायत के जरही के गुरवाही में रविवार की रात हाथियों ने दूसरे दिन भी उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने पवन कुमार के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही खेतों में लगी फसल को खाकर और रौंद कर बर्बाद कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने पटाखा व मशाल की मदद से हाथियों को खदेड़ा. पीड़ितों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.
बाइक दुर्घटना में युवक घायल
प्रभारी प्राचार्य का आरोप बेबुनियाद : कुमुद वर्मा
चतरा. बिहार निवासी एमएलसी कुमुद वर्मा ने कहा कि उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य धनेश्वर प्रसाद द्वारा लगाये गये मारपीट का आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि वे मनमाने तरीके से कॉलेज का संचालन कर रहे हैं. दानदाता सदस्य बनाने के लिए कुछ दिन पूर्व विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन दूसरे दिन एसडीओ सह कॉलेज सचिव जहुर आलम ने दानदाता सदस्य बनाने की प्रक्रिया पर रोक लगायी थी. इसके बावजूद प्राचार्य द्वारा 10 दानदाता सदस्य बना दिया गया. इसे चार अप्रैल को एसडीओ कार्यालय में चर्चा हुई. इस मामले में एसडीओ ने फटकार भी लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .