चतरा में हाथियों ने फसल रौंदी और बाइक को कर दिया क्षतिग्रस्त

ग्रामीण वन विभाग से हाथियों को क्षेत्र से खदेड़े जाने, क्षतिग्रस्त फसलों का आकलन करने, मुआवजा का भुगतान करने व वन्यजीवों से सुरक्षा की मांग कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2023 2:00 PM
an image

वन प्रक्षेत्र के जंगल में हाथी डेरा जमाये हुए हैं. हाथियों ने डहु गांव में कई एकड़ में लगी फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया है. हाथियों से बचने के लिए भागने के क्रम में दो ग्रामीण गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं, जिसमें राजेश कुमार व अशोक कुमार महतो शामिल हैं. इस घटना में हाथियों के झुंड ने रामदेव महतो की बाइक जेएच 02 एडब्ल्यू-4210 को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सोमवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी के कार्यालय के पहुंच कर हंगामा किया.

हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की. ग्रामीण वन विभाग से हाथियों को क्षेत्र से खदेड़े जाने, क्षतिग्रस्त फसलों का आकलन करने, मुआवजा का भुगतान करने व वन्यजीवों से सुरक्षा की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों में जगन्नाथ महतो, गणेश महतो, धनु महतो, राजू महतो, सुरेश कुमार कुशवाहा आदि ने बताया कि वर्षा के अभाव में सुखाड़ की मार झेल रहे हैं.

किसी तरह पानी की व्यवस्था कर धनरोपनी की और सब्जी की खेती की थी. जिसमें लगभग 50 एकड़ में लगी मकई, 20 एकड़ में लगी टमाटर, 10 एकड़ मे लगी गोभी की फसल को रौंद कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना किसानों ने चतरा डीएफओ को भी दी है. मौके पर रामकिशुन महतो, सकेंद्र महतो, बीरबल महतो, रूपलाल कुमार, प्रमु महतो, राजेंद्र कुमार, विनोद महतो, देवनाथ महतो आदि किसान उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version