चतरा. रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में दिव्यांगों के लिए आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं उपकरण वितरण शिविर का समापन हुआ. श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची व रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय शिविर लगाया गया था. मौके पर सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान, डीडीसी अरविंद कुमार सिन्हा, विद्यालय के उपाधीक्षक विजय खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, श्री महावीर विकलांग सहायता समिति के अध्यक्ष ललित केडिया आरइसी के अध्यक्ष नेमी अग्रवाल, आरइसी एकाउंटेंट शुभम कुमार खंडेलवाल व ट्रस्ट के सभी सदस्य मौजूद थे .इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक व डीडीसी ने दिव्यांगों के बीच व्हीलचेयर व ट्राई साइकिल का वितरण किया. शिविर में 27 ट्राईसाइकिल, 25 व्हील चेयर व 14 वैशाखी का वितरण किया गया. सांसद ने कहा कि इस तरह का कार्य महान पुण्य का कार्य है. हमें समाज में ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए. विधायक ने कहा कि इस तरह का कार्य समय-समय पर होना चाहिए, ताकि दिव्यांगों की मदद हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें