कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रहा हैं नशे का कारोबार, तस्कर हो रहे मालामाल

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कार्रवाई के बाद भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार अफीम, ब्राउन शुगर व अन्य मादक पदार्थो का कारोबार फल फूल रहा है.

By VIKASH NATH | May 25, 2025 9:33 PM
an image

तस्कर युवाओं को मोटी रकम का लालच देकर इस अवैध कारोबार में जोड़ रहे हैं कई लोग मादक पदार्थों की तस्करी कर अर्श से फर्श तक पहुंच चुके हैं. दीनबंधू/मो तसलीम चतरा. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कार्रवाई के बाद भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार अफीम, ब्राउन शुगर व अन्य मादक पदार्थो का कारोबार फल फूल रहा है. पुलिस कार्रवाई के बाद भी तस्करों में डर नहीं दिख रहा है. कार्रवाई का असर कुछ दिनों तक दिखता है, इसके बाद फिर लोग नशे के धंधे में जुड़ जाते हैं. नशा के कारोबार से कई लोग मालामाल हुए हैं. रातों रात अमीर बनने की चाहत युवाओं को नशे के कारोबार की ओर धकेल रहा हैं. तस्कर युवाओं को मोटी रकम का लालच देकर इस अवैध कारोबार में जोड़ रहे हैं. कई लोग मादक पदार्थों की तस्करी कर अर्श से फर्श तक पहुंच चुके हैं. आलीशान मकान व एक से बढ़ कर एक वाहनों के मालिक बन गये हैं. अवैध कारोबार के पैसे के दम पर ही तस्कर क्षेत्र में समाजसेवी बने हुए हैं. अफीम व ब्राउन शुगर की काले कमाई से कई लोग बड़ी संपत्ति अर्जित कर ली है. कई बार डीजीपी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने अवैध रूप से अर्जित की गयी संपत्ति को जब्त करने की बात कह चुके है, लेकिन आज तक एक भी तस्कर का संपत्ति जब्त नहीं की गयी, जिसके कारण तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. हालांकि सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल नशे कारोबारियों के खिलाफ काफी सख्त दिख रहे हैं. लगातार क्षेत्र में कार्रवाई कर रहे है. उनके सख्त कार्रवाई से कई सफेदपोश तस्कर क्षेत्र से गायब हो गये हैं. 20 वर्षो से हो रही हैं पोस्ता की खेती जिले मेंं 20 साल से अधिक समय से पोस्ता की खेती की जा रही है. शुरुआत गिद्धौर व पत्थलगड्डा से की गयी थी. लेकिन अब वहां पोस्ता की खेती नहीं होती है. अफीम व ब्राउन शुगर का कारोबार होता है. गिद्धौर के जंगलो में अफीम से ब्राउन शुगर तैयार किया जाता है. अब जिले के कुंदा, लावालौंग, प्रतापपुर, वशिष्ठ नगर, हंटरगंज, राजपुर, सदर थाना क्षेत्र में पोस्ता की खेती हो रही है. मई माह में अब तक हुई कार्रवाई गिद्धौर, चतरा सदर व पत्थलगड्डा पुलिस ने मई माह में अब तक अफीम व ब्राउन शुगर के साथ एक नाबालिग सहित 25 तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 11 किलो 6.66 ग्राम अफीम, 650.81 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. इसके अलावा तीन बाईक, एक स्कूटी, 38 हजार नकद, दो मापतौल मशीन, एक प्लास्टिक सील करने का मशीन, छह मोबाईल जब्त किया है. दो मई को गिद्धौर पुलिस ने जपुआ मैदान के समीप 7.70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक नाबालिग सहित छह लोग गिरफ्तार किया. साथ ही एक नापतौल मशीन, चार मोबाइल फोन, दो बाइक जब्त किया था. सात मई को गिद्धौर पुलिस ने सात किलो 316 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से अफीम के अलावा एक बाइक, एक इलेक्ट्रॉनिक मापतौल मशीन, प्लास्टिक सील करने की मशीन, एक मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है. इसके बाद इसी मामले में दो अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया. 15 मई को गिद्धौर पुलिस ने 639 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. 19 मई को चतरा सदर पुलिस ने बाबा घाट मैदान के पास अर्धनिर्मित मकान से 22 पुड़िया (4.11 ग्राम) के साथ आठ युवको को गिरफ्तार किया. 22 मई को पत्थलगड्डा पुलिस ने 4.350 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया. अफीम के अलावा 38 हजार नकद, एक स्कूटी, एक मोबाइल जब्त किया गया. एसपी ने कहा एसपी विकास कुमार पांडेय ने कहा कि जिले को नशामुक्त बनाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. तस्करों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. किसी भी हाल में नशा के सौदागरो को बख्शा नहीं जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version