गोल इंस्टीट्यूट के मुकेश उरांव ने कहा कि इस बार के नीट की परीक्षा में काफी कठिन प्रश्न आये थे. इसके बावजूद इंस्टीट्यूट से लगभग 500 बच्चे क्वालिफाइ किये.
By ANUJ SINGH | June 22, 2025 8:17 PM
चतरा. इनकी रही भूमिका:
राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, वाहन मालिक संघ आम्रपाली टंडवा के अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, मेसर्स पूजा इंटरप्राइजेज के एमडी जयप्रकाश सिंह, भगवती स्टोन वर्क्स देल्हो सिमरिया के अमित कुमार सहाय, जय मां अंबे इंफ्रा प्रालि के एमडी सुबोध कुमार सिंह, समाजसेवी सह युवा व्यवसायी उदय कुमार वर्मा, अभी होम्यो क्लिनिक के संचालक डॉ एमपी यादव, शांति निकेतन मठ एंड मिशन स्कूल परिसर में संचालित इंटर साइंस कॉलेज-चतरा.
किताबी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग जरूरी: रंजीतएसीएफएआइ यूनिवर्सिटी के रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रनेिंग जरूरी है. हमारी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी कराये जायेंगे. 2008 से झारखंड में संस्थान की शाखा चल रही है. पूरे देश में संस्थान की 11 यूनिवर्सिटी संचालित हो रहा है. दक्षता निर्माण के साथ-साथ प्रोफेशन करियर में संस्थान अपनी अलग पहचान बना रहा है.
निरंतर पढ़ाई कर आगे बढ़ें: कुमार चंदनशिक्षक कुमार चंदन ने कहा कि प्रतिभा को सम्मान देना, प्रभात खबर का सराहनीय पहल है. उन्होंने बच्चों को निरंतर आगे की पढ़ाई कर माता-पिता, क्षेत्र का नाम रौशन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सफलता की ऊंचाई पर पहुंचना तो आसान है, लेकिन उस पर बने रहना बड़ा काम है. बच्चे रुचि के अनुसार अपना करियर का चयन करें.
परिश्रम का कोई विकल्प नहीं: प्रवीण कुमारशिक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि बच्चों की सफलता की यह पहली पीढ़ी है. इसी तरह आगे भी पढ़ाई की गुणवत्ता बनाये रखने की बात कही. यह मेडल व सर्टिफिकेट दिया जा रहा हैं, वो आपको हमेशा मोटिवेट करेगा. उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. इसी रास्ते से ही सफलता अर्जित की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .