राशि खर्च नहीं करने वाले मुखिया को स्पष्टीकरण देने का निर्देश

प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

By DINBANDHU THAKUR | May 24, 2025 5:32 PM
an image

सिमरिया. प्रखंड सभागार कक्ष में शनिवार को बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की. बैठक में प्रखंड स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में चिकित्सा प्रभारी को मलेरिया व फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया. दो साल के ऊपर के सभी को फाइलेरिया की दवा देने को कहा गया. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाने के लिए डाड़ी गांव का चयन किया गया. यहां 25 से 27 मई तक ब्लड संग्रह का कार्य किया जायेगा. शिक्षा विभाग को विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति व गुणवत्तायुक्त मध्याह्न भोजन के साथ अच्छी शिक्षा देने, मुखिया व पंचायत सचिव को पेंशन के लाभुकों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया. इसके अलावा आदिम जनजाति गांवों में चार दिन शिविर लगाने, पशु चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा पशुओं को वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया गया. यह जानकारी सामने आयी कि 15वें वित्त आयोग मद की राशि पंचायत को प्राप्त होने के बाद भी राशि खर्च नहीं की जा रही है. जिससे पंचायत का विकास प्रभावित हो रहा है. इस पर बीडीओ ने बानासाड़ी पंचायत, एदला, डाड़ी, सबानो व सेरनदाग के मुखिया को स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया. इसके अलावा आवास योजना के वित्तीय वर्ष 2023-24 में कम जियो टैग करने वाले पंचायत सचिवों को स्पष्टीकरण देने, प्रखंड समन्वयक को लंबित आवास योजना का निरीक्षण करने को कहा. बैठक में मुखिया बिनोद महतो, पुरन राम, अनिता देवी, शकुंतला देवी, पार्वती देवी, वीणा देवी, चंदा देवी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version