दर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल ने ट्रेनी फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा है.
By PRAVEEN | April 11, 2025 8:59 PM
चतरा. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल ने ट्रेनी फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा है. उन पर मरीजों व उसके परिजनों को एक खास मेडिकल दुकान में दवा खरीदने के लिए भेजने का आरोप है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो मेडिकल बोर्ड का गठन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
आंगनबाड़ी सेविकाओं से स्पष्टीकरण मांगा
इटखोरी. सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ सविता सिंह ने शुक्रवार को कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. केंद्र की कुव्यवस्था से वे काफी नाराज हुई. उन्होंने सभी सेविकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है. किसी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी, तो कहीं सेविका अनुपस्थित थी. सीडीपीओ ने इटखोरी राय टोला, चट्टी, टाल व प्रेमनगर केंद्र का निरीक्षण किया. बताया कि केंद्रों की स्थिति बहुत खराब पाया गया. बच्चों का उपस्थिति पंजी व स्टॉक पंजी संधारित नहीं था. बच्चों की उपस्थिति कम थी, केंद्र में गंदगी थी. निर्धारित समय पर केंद्र नहीं खुलता है. सभी केंद्रों के वर्तमान स्थिति की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी है.
बेमौसम बारिश ने सूखी नदियों में पानी भरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .