उधना-गया विशेष ट्रेन का धनबाद तक विस्तार

रेलवे विभाग ने उधना-गया के मध्य चल रही विशेष रेलगाड़ी संख्या 09039/09040 का विस्तार अब 28 सितंबर तक धनबाद जंक्शन तक किया है

By ANUJ SINGH | July 2, 2025 9:31 PM
feature

झुमरीतिलैया. रेलवे विभाग ने उधना-गया के मध्य चल रही विशेष रेलगाड़ी संख्या 09039/09040 का विस्तार अब 28 सितंबर तक धनबाद जंक्शन तक किया है. इस निर्णय से कोडरमा, पारसनाथ, गया सहित कई मार्गों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी. रेल प्रशासन के अनुसार यह विस्तार चार जुलाई से 28 सितंबर तक के लिए प्रभावी रहेगा. रेलगाड़ी 09039 हर शुक्रवार को उधना से रवाना होकर धनबाद पहुंचेगी, जबकि 09040 हर रविवार को धनबाद से उधना के लिए प्रस्थान करेगी. कोडरमा से अब यात्री बिना किसी अतिरिक्त गाड़ी परिवर्तन के सीधे गुजरात के उधना तक की यात्रा कर सकेंगे. लंबे समय से कोडरमावासियों की यह मांग थी कि पश्चिम भारत के लिए एक सीधी रेलगाड़ी उपलब्ध हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version