झुमरीतिलैया. रेलवे विभाग ने उधना-गया के मध्य चल रही विशेष रेलगाड़ी संख्या 09039/09040 का विस्तार अब 28 सितंबर तक धनबाद जंक्शन तक किया है. इस निर्णय से कोडरमा, पारसनाथ, गया सहित कई मार्गों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी. रेल प्रशासन के अनुसार यह विस्तार चार जुलाई से 28 सितंबर तक के लिए प्रभावी रहेगा. रेलगाड़ी 09039 हर शुक्रवार को उधना से रवाना होकर धनबाद पहुंचेगी, जबकि 09040 हर रविवार को धनबाद से उधना के लिए प्रस्थान करेगी. कोडरमा से अब यात्री बिना किसी अतिरिक्त गाड़ी परिवर्तन के सीधे गुजरात के उधना तक की यात्रा कर सकेंगे. लंबे समय से कोडरमावासियों की यह मांग थी कि पश्चिम भारत के लिए एक सीधी रेलगाड़ी उपलब्ध हो.
संबंधित खबर
और खबरें