फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन

फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को विकास भवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया.

By ANUJ SINGH | August 1, 2025 8:32 PM
an image

चतरा. फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को विकास भवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया. अध्यक्षता सदर प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने की, संचालन हंटरगंज प्रखंड सचिव सरोज प्रजापति ने किया. इस दौरान डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. कार्यक्रम में श्री यादव ने कहा कि डीलर कोरोना काल में जान जोखिम में डाल राशन का वितरण करते रहे. इसके अलावा हर माह राशन का वितरण कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कमीशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. कमीशन नहीं मिलने से डीलरों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. डीलरों ने कहा कि कुछ लोग स्वार्थ में आकर जिले के पदाधिकारियों से शिकायत करते हैं. बिना जांच पड़ताल के ही कार्रवाई कर दी जाती है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी, नगर अध्यक्ष मोनू रजक, पत्थलगड्डा प्रखंड अध्यक्ष सीताराम दांगी, बिंदेश्वरी दांगी, राजेंद्र राम, शैलेंद्र सिंह, लावालौंग के पवन साव, कृष्णा पासवान तापेश्वर पांडेय, परमानंद पांडेय, कृष्णा साव, मो शमीम, राहुल, गोलू, साहेब, संजय केशरी, संजय माथुर, रेकनंदन रजक समेत काफी संख्या में डीलर उपस्थित थे. क्या हैं मांगें: मांगों में बकाया कमीशन का भुगतान, गंभीर बीमारी से ग्रस्त व लाचार डीलरों की अनुज्ञप्ति को हस्तानांतरण, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन की रिपेयरिंग के नाम पर 1700-2200 अवैध वसूली पर रोक, ई-पॉश मशीन को स्मार्ट पीडीएस लागू करने के पूर्व फोर-जी लागू, अनावश्यक भंडार पंजी व बिक्री पंजी की बाध्यता को समाप्त करने समेत अन्य मांगें रखी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version