चतरा. चतरा डीसी के नाम पर फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर साइबर अपराधी लोगों से ठगी का प्रयास कर रहे हैं. वर्तमान डीसी कीर्तिश्री जी व पूर्व डीसी रमेश घोलप के नाम पर ठगी का प्रयास किया जा रहा है. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने कहा कि इस तरह की फर्जी गतिविधियों से न सिर्फ आमलोगों को आर्थिक व मानसिक नुकसान हो सकता हैं, बल्कि जिला प्रशासन की छवि भी धूमिल होती है. उन्होंने आमलोगों से उनके नाम पर कॉल, मैसेज, व्हाट्सअप संदेश को नजर अंदाज करने को कहा. साथ ही सूचना स्थानीय थाना व जिला नियंत्रण कक्ष को देने को कहा.
संबंधित खबर
और खबरें