हंटरगंज. प्रखंड की गेजना पंचायत के सोनपुर बिघा गांव में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें सात लोग घायल हो गये. जिसमें एक पक्ष के केसर यादव, राहुल यादव, शकुंतला देवी व दूसरे पक्ष के अनुग्रह यादव, लक्ष्मण यादव, द्वारका यादव, हरदेव यादव शामिल हैं. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल केसर, राहुल व लक्ष्मण को सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया. यहां से भी केसर यादव को हजारीबाग अस्पताल रेफर कर दिया गया. मारपीट को लेकर दोनों ओर से थाना में आवेदन दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें