गिद्धौर. प्रखंड परिसर में संचालित जेएसएलपीएस बीएमएमयू कार्यालय में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के खाताधारक समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ किया. कार्यक्रम में सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक गौतम आनंद, एफएलसी राखी सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में महिलाओं को सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन बीमा कराने की सलाह दी. साथ ही साइबर अपराध व मोबाइल पर आये ओटीपी की जानकारी किसी को नहीं देने आदि से जुड़ी बातों की जानकारी दी गयी. मौके पर आइपीआरपी सुनीता देवी, सीसी सुनील पासवान, सुमित्रा देवी, प्रतिमा देवी, नीलम देवी, शिला कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें