सिमरिया. सिमरिया-टंडवा रोड स्थित रूपू कांप्लेक्स के मां सिंहवाहिनी वस्त्रालय रेडीमेड कपड़े की दुकान में शुक्रवार की देर रात आग लग गयी, जिससे 25 लाख रुपये का सामान जल कर नष्ट हो गया. दुकान में रखा कपड़ा, फर्नीचर सहित सभी सामान जल गये. सुबह चार बजे जब बस एजेंट सिमरिया पहुंचे, तब मार्केट से धुआं उठता देखा और इसकी सूचना मकान मालिक रूपू सिंह को दी. मकान मालिक ने दुकानदार को जानकारी दी. सूचना पाकर स्थानीय लोग व दुकानदार वहां पहुंचे. शटर खोल आग बुझाने का प्रयास किया. पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कपड़ा दुकानदार प्रियरंजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात दुकान बंद कर घर चले गये थे. दुकान में आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
संबंधित खबर
और खबरें