Home झारखण्ड चतरा बकरीद को लेकर निकला फ्लैग मार्च

बकरीद को लेकर निकला फ्लैग मार्च

0
बकरीद को लेकर निकला फ्लैग मार्च

मरकच्चो. बकरीद पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति, सौहार्द्र और कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से प्रखंड प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सीओ परमेश्वर कुशवाहा, बीडीओ हुलास महतो, थाना प्रभारी नन्दकिशोर तिवारी ने किया. उनके साथ में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च क़र्बला नगर, दरगाह मुहल्ला, बड़ा अखाड़ा, मरकच्चो बाज़ार, बंधन चौक आदि जगहों पर निकाला गया. मार्च के दौरान प्रखंड प्रशासन ने लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने और अफवाहों से बचने की अपील की. वहीं थाना प्रभारी नन्दकिशोर तिवारी ने लोगों से शांति सौहार्द्र और आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने और कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version