कुंदा-प्रतापपुर. प्रखंड में शनिवार को बारिश के साथ वज्रपात से तीन मवेशियों की मौत हो गयी. इनमें पिंजनी गांव निवासी नंदू गंझू के एक बैल व बुटकुइयां गांव के बोधि गंझू के दो दुधारू गाय शामिल थे. तीनों मवेशी खेत में चर रहे थे. इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुई और मवेशियों की मौत हो गयी. भुक्तभोगियों के अनुसार घटना से करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. भुक्तभोगियों ने अंचलाधिकारी से आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की. इधर, प्रतापपुर प्रखंड में शनिवार को बारिश के साथ वज्रपात की घटना में एक दुधारू गाय की मौत हो गयी. गाय मोनिया पंचायत के लोधिया गांव निवासी राजीव पाठक की थी. गाय घर के बगल टांड़ में चरने गयी थी. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें