कुंदा व प्रतापपुर में वज्रपात से चार मवेशियों की मौत

प्रखंड में शनिवार को बारिश के साथ वज्रपात से तीन मवेशियों की मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | June 28, 2025 7:32 PM
an image

कुंदा-प्रतापपुर. प्रखंड में शनिवार को बारिश के साथ वज्रपात से तीन मवेशियों की मौत हो गयी. इनमें पिंजनी गांव निवासी नंदू गंझू के एक बैल व बुटकुइयां गांव के बोधि गंझू के दो दुधारू गाय शामिल थे. तीनों मवेशी खेत में चर रहे थे. इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुई और मवेशियों की मौत हो गयी. भुक्तभोगियों के अनुसार घटना से करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. भुक्तभोगियों ने अंचलाधिकारी से आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की. इधर, प्रतापपुर प्रखंड में शनिवार को बारिश के साथ वज्रपात की घटना में एक दुधारू गाय की मौत हो गयी. गाय मोनिया पंचायत के लोधिया गांव निवासी राजीव पाठक की थी. गाय घर के बगल टांड़ में चरने गयी थी. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version