हंटरगंज. प्रखंड के डाटम गांव निवासी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ पट्टू सिंह 13 दिनों से लापता है. उसकी पत्नी रिंकी देवी पति की खोजबीन के लिए दर-दर भटक रही है. थाना में आवेदन देकर पति की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है. साथ ही थाना प्रभारी से पति की खोजबीन में सहयोग करने की मांग की है. पत्नी के अनुसार पति दिल्ली में इलाजरत अपने साला को देखने गये थे. 12 जुलाई को वापस घर लौटने के लिए ट्रेन बैठे थे. इस दौरान बात भी हुई. इलाहाबाद पहुंचने के बाद भी बात हुई थी. इसके बाद से पति का मोबाइल बंद है. सभी संभावित जगहों पर खोजबीन की जा चुकी है, लेकिन अब तक नहीं मिला है. पत्नी के साथ बच्चे व परिजन परेशान भी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें