अनुपस्थित परीक्षार्थी की जगह दूसरे ने दी आठवीं की परीक्षा
प्रखंड के मंधनिया मध्य विद्यालय में 10 मार्च को राज्य सरकार द्वारा आयोजित आठवीं बोर्ड की परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थी की जगह दूसरे परीक्षार्थी से परीक्षा दिलाने का मामला प्रकाश में आया है
By PRAVEEN | April 9, 2025 10:22 PM
मयूरहंड. प्रखंड के मंधनिया मध्य विद्यालय में 10 मार्च को राज्य सरकार द्वारा आयोजित आठवीं बोर्ड की परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थी की जगह दूसरे परीक्षार्थी से परीक्षा दिलाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर मुखिया मंजीत सिंह ने डीएसई व बीडीओ मनीष कुमार को पत्र देकर विद्यालय में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा देवी पर कार्रवाई की मांग की. आवेदन की प्रतिलिपि डीसी व डीडीसी को भी दी गयी है. बताया जाता है कि उक्त स्कूल में करमा मध्य विद्यालय के बच्चों का सेंटर पड़ा था. छात्र उत्तम कुमार भुइयां परीक्षा के दिन अनुपस्थित था, उसकी जगह दूसरा छात्र परीक्षा लिख रहा था. मुखिया ने कहा कि इस मामले की जानकारी बीपीओ जूनिका हेम्ब्रम को दी गयी थी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया.
मेडिकल बोर्ड करेगा फार्मासिस्ट पर लगे आरोप की जांच
चतरा. सदर अस्पताल में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों से दोहन हो रहा है. अस्पताल में कुछ दवा दी जाती है, शेष दवा के लिए फार्मासिस्ट द्वारा अपने संबंधी की दुकान में भेज दिया जाता है. एक मरीज ने बताया कि इलाज कराने के लिए अस्पताल आये थे. चिकित्सक ने जांच के बाद दवा लिखी. इसके बाद मेडिसिन काउंटर गये. वहां फार्मासिस्ट ने कुछ दवा दी गयी. बाकी दवा के लिए दवा दुकान का नाम बता कर भेज दिया. मजबूरी में वहीं से दवा खरीदनी पड़ी. इधर, फार्मासिस्ट ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया है. वहीं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. गुरुवार को मेडिकल बोर्ड का गठन कर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .