युवक को दूसरी शादी रचाना पड़ा महंगा, गया जेल

एक युवक को दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह मामला हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाइडीह की है.

By PRAVEEN | April 23, 2025 9:55 PM
an image

हंटरगंज.एक युवक को दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह मामला हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाइडीह की है. जानकारी के अनुसार गोसाइडीह निवासी चंदन कुमार (पिता स्व योगेंद्र सिंह) राजस्थान के अजमेर जिला आदर्श नगर थाना क्षेत्र में काम करता था. इस दौरान अगस्त 2023 में अजमेर की ही माखुपुरा हटुंडी रोड निवासी प्रीति गुप्ता से उसका प्रेम-प्रसंग हो गया. सितंबर में दोनों ने मंदिर में शादी कर की. इसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे. नवंबर 2023 में चंदन ने उसका गर्भपात भी करा दिया था. छह अप्रैल 2025 को भाई के पास दिल्ली जाने की बात कह कर चंदन निकला. इसके बाद गांव में एक रिश्तेदार घर शादी में शामिल होने की बात कह कर गांव आया और 20 अप्रैल को हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के लठुआ गांव निवासी सुषमा कुमारी से शादी कर ली. 22 अप्रैल को पार्टी (बहू भात) कर रहा था. इस दौरान प्रीति गुप्ता हंटरगंज पुलिस के साथ वहां पहुंची. पुलिस देख अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस चंदन को उठा कर थाना ले आयी. बुधवार को जेल भेज दिया गया. प्रीति गुप्ता ने बताया कि शादी की भनक मिलने पर चंदन के घर पहुंची, तो चंदन की मां उर्मिला देवी, दीपक कुमार, बबलू सिंह, रवि कुमार व निक्की कुमारी मेरे साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद जान बचा कर हंटरगंज थाना पहुंची और पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंच कर चंदन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

प्रीति ने परिवार से बगावत कर चंदन से शादी की थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version