गोढ़ाई पंचायत के उपमुखिया को मिला मुखिया का प्रभार

गोढ़ाई पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह पर बलात्कार का आरोप लगने के बाद प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फैसला लिया गया है.

By ANUJ SINGH | July 12, 2025 8:32 PM
an image

चतरा. सदर प्रखंड के गोढ़ाई पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह पर बलात्कार का आरोप लगने के बाद प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फैसला लिया गया है. पंचायत के संचालन में व्यवधान नहीं हो, इसके लिए उप मुखिया मो अबरार को मुखिया का प्रभार सौंपा गया है. प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह डीएसओ मनींद्र भगत ने शनिवार को पंचायत भवन में प्रभार सौंपा. उन्होंने बताया कि मुखिया के खिलाफ 14 जून को सदर थाना में कांड संख्या 212/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गंभीर आरोप को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार (पंचायती राज) के आदेश के कंडिका पांच के आलोक में वर्तमान मुखिया के वित्तीय शक्ति को निलंबित किया गया है. उपमुखिया को पंचायती राज अधिनियम 2001 की धारा 73 (क-2) के तहत वित्तीय शक्ति सहित अन्य सभी शक्तियां अगले आदेश तक प्रदान की जाती है. उपमुखिया को मुखिया का प्रभार मिलने के बाद पंचायत के काफी संख्या में लोगों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. मुखिया का प्रभार मिलने के बाद अबरार ने कहा कि प्रशासन द्वारा सौंपी गयी जिम्मेवारी ईमानदारी के साथ वह निभायेंगे. मौके पर पंचायत सचिव विश्व विजय अमर ज्योति, पूर्व पंचायत सचिव सुधांशु दुबे, प्रखंड समन्वयक सह बीपीएम रितेश कुमार, वार्ड सदस्य सुनीता कुमारी, रमेश महतो समेत कई उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version