चतरा. चतरा-डोभी मुख्य पथ स्थित एक रेस्टोरेंट में कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद युवक मनीष कुमार उर्फ बंटी की तबीयत बिगड़ गयी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसकी तबीयत में सुधार हुआ. मनीष ने बताया कि गर्मी से राहत के लिए रेस्टोरेंट में कोल्ड ड्रिंक पीया था. दो घूंट पीते ही जी मचलाने लगा. इसके बाद देखा तो बोतल के अंदर मरा हुआ कॉकरोच और गुटका का रैपर तैर रहा था. इसके बाद इसकी शिकायत फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर से की. इस संबंध में फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर ने कहा कि कोल्ड ड्रिंक की बोतल में मरा हुआ कॉकरोच और गुटका का रैफर होने की शिकायत की मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें