हेरू डैम गहराई बढ़ी, पर पानी की प्यास न घटी

नगर परिषद क्षेत्र का लाइफलाइन माने जाने वाले हेरू डैम का वर्ष 2023 में 2.76 करोड़ रुपये की लागत से गहरीकरण किया गया था, लेकिन शहरवासियों को एक साल भी इसका लाभ नहीं मिला.

By PRAVEEN | April 23, 2025 9:47 PM
an image

चतरा़ नगर परिषद क्षेत्र का लाइफलाइन माने जाने वाले हेरू डैम का वर्ष 2023 में 2.76 करोड़ रुपये की लागत से गहरीकरण किया गया था, लेकिन शहरवासियों को एक साल भी इसका लाभ नहीं मिला. पहले की तरह ही लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. मार्च माह में ही डैम पूरी तरह सूख गया था, जिससे शहर में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. वर्तमान में जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर भेड़ीफॉर्म में स्थित लक्ष्मणपुर डैम से चार-पांच दिन के अंतराल में पेयजलापूर्ति हो रही है. बिजली की समस्या होने पर एक सप्ताह से अधिक समय तक पेयजलापूर्ति बाधित हो रहती है. बता दें कि दो साल पहले वर्ष 2023 में 2.76 करोड़ रुपये की लागत से पूजा कंस्ट्रक्शन द्वारा हेरू डैम का गहरीकरण और जीर्णोद्धार किया गया था. डैम के गहरीकरण के बाद डैम में अत्यधिक पानी का जमाव (स्टोरेज) होने की उम्मीद थी और शहर के लोगो को पेयजल संकट से निजात मिलने की उम्मीद थी. स्थानीय लोगों की माने तो प्राक्कलन अनुसार काम नहीं किया गया, जिसके कारण पानी लाभ नहीं मिल पा रहा है. 2023 में अप्रैल माह, 2024 में फरवरी माह व 2025 में मार्च माह में ही डैम सूख गया था.

1333 उपभोक्ता के पास हैं कनेक्शन

तीन जलमीनार से होती है पेयजलापूर्ति

गेट और ड्रेन वाल्व नहीं कर रहा काम

उपभोक्ताओं ने कहा

कार्यपालक अभियंता ने कहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version