बारिश में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगो के घर गिरे

घर गिरने से वहां रखे सामान दब कर बर्बाद हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 8:55 PM
feature

सिमरिया. तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश में एदला, पगार, हुरनाली व जांगी पंचायत में एक दर्जन से अधिक लोगों का घर ध्वस्त हो गया. घर गिरने से वहां रखे सामान दब कर बर्बाद हो गये हैं. भुक्तभोगी परिवार के समक्ष अब रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. एदला गांव निवासी महेंद्र महतो, लखन महतो, मंगर साव, उमर महतो, सोहर कला निवासी बीरू यादव, बाले साव, पगार गांव में सरस्वती देवी (पति गंगाधर साव) व डेलाबागी में बबीता देवी, लेपो निवासी बिरसा उरांव, कांति देवी, पचमो में रीना देवी, हुडमुड़ में भुवनेश्वर गंझू, परमेश्वर गंझू, उपेंद्र गंझू, चरण गंझू, चाडरम निवासी पूनम देवी (पति डेगन गंझू) व उरूब गांव में दो लोगों का घर गिर ध्वस्त हो गया है. भुक्तभोगियों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा व पीएम आवास या अबुआ आवास का लाभ देने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version