वन पट्टा नहीं मिला, तो सड़क पर उतरेंगे ग्रामीण

सदर प्रखंड डाढ़ा टोला पनाही के लोग वर्षों से वन भूमि पर रह रहे है. वे वन पट्टा की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन वन पट्टा नहीं देकर अब उन्हें वहां हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, जिसका लोगो ने विरोध किया है.

By PRAVEEN | April 23, 2025 9:53 PM
an image

चतरा. सदर प्रखंड डाढ़ा टोला पनाही के लोग वर्षों से वन भूमि पर रह रहे है. वे वन पट्टा की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन वन पट्टा नहीं देकर अब उन्हें वहां हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, जिसका लोगो ने विरोध किया है. साथ ही दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर वन पट्टा देने की मांग की. ग्रामीण रोहित कुमार लोहरा, छोटू लोहरा, प्रदीप लोहरा व दुर्गा तिर्की ने बताया कि उक्त जमीन पर तीन पीढ़ी से उनके पूर्वज रहते आ रहे हैं. घर-मकान बना कर पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं. साथ ही खेतीबारी कर जीविकोपार्जन करते हैं. वनभूमि से हटाये जाने के बाद सड़क पर आ जायेंगे. कई बार वन विभाग को आवेदन देकर वन पट्टा देने की मांग की गयी. कुछ लोगों को वन पट्टा दिया भी गया है. वहीं कुछ लोगों को अभी तक वन पट्टा नहीं मिला है. उक्त जमीन पर अनुसूचित जाति, जनजाति व दलित जाति के लोग रहते है. हटाने की प्रक्रिया पर रोक व वन पट्टा नहीं देने पर सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे. आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, डीसी, एसपी व डीडब्ल्यूओ को दी गयी है. दूसरी ओर डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि डाढ़ा के पनाही टोला में रह रहे लोगों को नहीं हटाया जायेगा. गांव के अगल-बगल खाली पड़ी जमीन में प्लांटेशन किया जायेगा. साथ ही वन पट्टा देने की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version