टंडवा. आम्रपाली से विस्थापित होन्हे गांव स्थित कुरहापतरा में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता हुलास यादव ने की, संचालन मुकेश यादव ने किया. बैठक में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी बातें रखीं. बैठक में तीसरे चरण में कोल खनन कार्य करने आयी कैलिबर माइनिंग कंपनी की ओर से भू-रैयतों को बगैर सूचना भूमि पूजन का विरोध किया. कहा कि कार्य शुरू कराने से पहले विस्थापित गांवों की जनसंख्या को मानक मानते हुए रोजी रोजगार उपलब्ध कंपनी कराये. सभी प्रकार की सुविधा दे. यदि मांगों पर गंभीरता नहीं बरती गयी, तो आम्रपाली कोल परियोजना का कार्य ठप कराया जायेगा. मौके पर महेंद्र प्रसाद, हेमराज यादव, राजेश राम, तुलसी भुइयां, किशुन यादव, अन्दू गंझू, सुनील राम, प्रमोल राम, उदय यादव, ईश्वरी यादव आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें