आरबी डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड केंद्र का उदघाटन

सिविल सर्जन ने कहा कि आरबी हाॅस्पिटल जिले में आयुष्मान योजना के तहत एक मात्र निबंधित हाॅस्पिटल है.

By DEEPESH KUMAR | April 30, 2025 9:28 PM
feature

चतरा. शहर के अव्वल मुहल्ला स्थित रामनगर चौक के पास बुधवार को आरबी डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड केंद्र का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ अरविंद केसरी, डॉ अजहर, डॉ टी थाॅमस, डॉ वेद प्रकाश, डॉ नितिन, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ आमीर अफजल, डॉ एमपी यादव सहित अन्य कई चिकित्सक व समाजसेवी उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने कहा कि आरबी हाॅस्पिटल जिले में आयुष्मान योजना के तहत एक मात्र निबंधित हाॅस्पिटल है. आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इस अल्ट्रासाउंड के खुलने से मरीजों को लाभ मिलेगा. आरबी हाॅस्पिटल के निदेशक जीएस राजू व विनय कुमार ने कहा कि पांच वर्षों से आरबी हाॅस्पिटल मरीजों की सेवा भाव के साथ काम कर रहा है. आरबी डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड की सुविधा 24 घंटे मिलेगी. उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड में किसी भी हाल में भ्रूण जांच नहीं की जायेगी. सोनोलाॅजिस्ट डॉ आमिर अफजल द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जायेगा. मौके पर अस्पताल के अध्यक्ष हाजी इनामुल हक, सचिव राजेंद्र प्रसाद केसरी, मो आदिल, सोहेल अनवर, उपेंद्र यादव, अतिक मंसूरी, सौरभ अग्रवाल सहित अन्य कई उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version